दो अन्य आतंकियों के इलाके में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ जिले के अलीशेर इलाके में चल रही है। सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि दो अन्य आतंकियों के इलाके में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।
सेना, सीआरपीएफ और पुलिस का संयुक्त अभियान जारी
सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की गई थी। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया।
बाकी आतंकियों की तलाश
फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है। मुठभेड़ स्थल से भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए जाने की संभावना है। सुरक्षाबल पूरे इलाके में ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद से बाकी बचे आतंकियों की तलाश में जुटे हैं। मुठभेड़ के चलते इलाके में इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद कर दी गई हैं।