अभियान मे भारतीय सेना के पैरा कमांडोज और जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी भी शामिल
जम्मू,संवाददाता : जम्मू- कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। सेना की उत्तरी कमान ने शनिवार सुबह कहा, खराब मौसम के बावजूद किश्तवाड़ के चटरू में चल रहे अभियान में दो और पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है ।
सेना ने कहा कि एक एके और एक एम4 राइफल समेत बड़ी मात्रा में युद्ध जैसा सामान बरामद किया गया है। सेना ने पहले कहा था कि एक आतंकवादी मारा गया, जिसके बाद गोलीबारी बंद हो गई। उन्होंने कहा, “अभियान जारी था और फिर से हुई गोलीबारी में दो और आतंकवादी मारे गए। ” उन्होंने कहा कि अभियान जारी है।सेना के अधिकारियों के मुताबिक इलाके में अभी भी कम से कम एक और आतंकी के छुपे होने की आशंका है और गोलीबारी दोनों तरफ़ से चल रही है। ये पूरा ऑपरेशन पहाड़ों के ऊपर हो रहा हैं जिसमें भारतीय सेना की डेल्टा फ़ोर्स भारतीय सेना के पैरा कमांडोज और जम्मू कश्मीर पुलिस की SOG शामिल है।