प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही ऐसे मामलों में स्पष्ट संदेश दे चुके हैं
नई दिल्ली, संवाददाता : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता राम माधव ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर द्वारा भारत को दी गई परमाणु धमकी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत किसी भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल से डरने वाला नहीं है और अगर आवश्यकता पड़ी, तो देश के पास भी सशक्त पलटवार की पूरी क्षमता है।
असीम मुनीर की धमकी पर जवाब
पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने हाल ही में अपने अमेरिकी दौरे के दौरान भारत को अप्रत्यक्ष रूप से परमाणु हमले की धमकी दी थी। इस बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। इसी कड़ी में राम माधव ने स्पष्ट कहा, असीम मुनीर की परमाणु धमकी से कोई डरने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही ऐसे मामलों में स्पष्ट संदेश दे चुके हैं। भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेल से डरने वाला देश नहीं है। अगर ऐसी कोई परिस्थिति आती है, तो भारत के पास भी उसका जवाब देने की ताकत है।
ट्रंप को लेकर की गई टिप्पणी
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कार्यशैली पर टिप्पणी करते हुए राम माधव ने कहा कि भारत ट्रंप के स्टाइल को पूरी तरह नहीं समझता। उन्होंने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के साथ ट्रंप की दोस्ती का उदाहरण दिया। राम माधव ने कहा, ट्रंप ने किम जोंग उन को भी दोस्त कहा, सिंगापुर में दोनों की मुलाकात हुई, लेकिन इसका कोई असर अमेरिका और उत्तर कोरिया के संबंधों पर नहीं पड़ा। ट्रंप को लगता है कि बुरे लोगों के साथ दोस्ती करके समस्याओं का समाधान किया जा सकता है, जबकि वास्तविकता इससे अलग है।
चीन के साथ भारत के रिश्तों पर राय
भारत-चीन संबंधों पर बोलते हुए राम माधव ने कहा कि जून 2020 में गलवान घाटी की झड़प के बाद दोनों देशों के रिश्ते में तनाव आया। हालांकि, आर्थिक दृष्टि से दोनों देशों के बीच अब भी लगभग 140 बिलियन डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार होता है। उन्होंने कहा, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि राजनीतिक और सामरिक मतभेदों के बावजूद भारत और चीन के बीच व्यापक आर्थिक संबंध हैं। लेकिन सीमा पर चीन के अड़ियल रवैये ने रिश्तों में भरोसे की कमी पैदा की है।