भारतीय सैन्य बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर दोनों जगहों पर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है

दिल्ली,संवाददाता : भारत ने मंगलवार देर रात पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को सजा देने की कार्रवाई शुरू कर दी। भारतीय सेना ने पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। भारतीय सेना ने रात करीब दो बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। पहलगाम के बैसरन में बीते 22 अप्रेल को आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने की कसम खाई थी, उन्होंने कहा था कि उनका ‘दुनिया के अंत तक’ पीछा किया जाएगा।
भारतीय सेना ने एक्स पर ‘न्याय हुआ… जयहिंद’ शीर्षक से डाले गए एक पोस्ट में कहा, ‘थोड़ी देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।’ इससे पहले, सेना ने एक पोस्ट में लिखा था: “प्रहाराय स्नहिताः, जय प्रशिक्षिताः” हमला करने के लिए तैयार, जीतने के लिए प्रशिक्षित।रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि उन ठिकानों को निशाना बनाया गया है, जहां से आतंकी हमलों की योजना बनाई गई और इसके लिए निर्देश दिए गए। भारतीय सैन्य बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर दोनों जगहों पर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। बयान में कहा गया है कि भारतीय मिसाइलों ने कोटली, बहावलपुर, मुरीदके और मुजफ्फराबाद के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। यहां आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्करे-ए-तैयबा के ठिकाने हैं।

सैन्य ठिकानों को नहीं किया गया टारगेट
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं को नहीं छुआ गया है। इससे सुनिश्चित किया जा सके कि इस कार्रवाई का असल मकसद आंतक को खत्म करना है, न कि पड़ोसी मुल्क के साथ संघर्ष को बढ़ाना। हमारी कार्रवाई केंद्रित, मापी गई और प्रकृति में गैर-बढ़ती प्रकृति की रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।
पाकिस्तानी सेना बौखलाई
भारत के इस हमले से पाकिस्तानी सेना बौखला गई है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आइएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए गए हैं।
हमने काफी संयम बरता
रक्षा मंत्रालय, ऑपरेशन सिंदूर के बाद कहा कि “हमने विशेष रूप से किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना बनाने से परहेज किया। भारत ने लक्ष्य चुनते समय और ऑपरेशन को लागू करते समय काफी संयम बरता। ये कार्रवाई पहलगाम में हुई क्रूर आतंकवादी घटना के बाद की गई, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई। हम इस हमले के पीछे के लोगों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के अपने वादे को पूरा कर रहे हैं।”
टारगेट पर लश्कर का ठिकाने
पीओके के मुजफ्फराबाद से रिपोर्ट करते हुए रॉयटर्स ने कहा कि कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। एजेंसी ने पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता के हवाले से ब्रॉडकास्टर एआरवाई को बताया कि भारत ने पाकिस्तान पर तीन जगहों पर मिसाइलों से हमला किया है और पाकिस्तान भी इसका जवाब देगा। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार मुजफ्फराबाद के निवासियों ने भी ऊपर से जेट विमानों की आवाजें सुनी हैं। उन्होंने कहा कि मुजफ्फराबाद के पास एक ग्रामीण इलाके में एक जगह है, जिसका इस्तेमाल कभी लश्कर-ए-तैयबा करता था, जिसे हमलों में निशाना बनाया गया।
जैश से जुड़ा मदरसा भी निशाने पर
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने बताया कि दो अन्य स्थानों पर भी हमला हुआ है। एक पंजाब प्रांत का बहावलपुर है, जहां जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा एक धार्मिक मदरसा है और दूसरा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का शहर कोटली है।
आज दी जाएगी ऑपरेश सिंदूर की पूरी जानकारी
रक्षा मंत्रालय ने कहा, भारत ने गजब की संयम और परिपक्वता के साथ लक्ष्य चुना और ऑपरेशन को अंजाम दिया। यह कदम यह साबित करता है कि भारत अब आतंक के खिलाफ किसी भी हद तक जाने को तैयार है और जो भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। बुधवार को दिन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
पीओके में तीन मारे गएः पाक सेना
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि भारतीय मिसाइल हमलों से पीओके में कम से कम तीन लोग मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने पाक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के हवाले से कहा कि कोटली, बहावलपुर के अहमदपुर ईस्ट, बाग, मुजफ्फराबाद और मुरीदके पर हमला हुआ। अहमदपुर में एक मस्जिद पर हमला किया गया।