राकेश राठौर 2017 में बीजेपी के टिकट पर बने थे विधायक, कांग्रेस के टिकट से पहुंचे थे लोकसभा, महिला ने करियर चमकाने व शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म की बात कही
सीतापुर, संवाददाताः सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर नगर कोतवाली में दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज हुई है। पीड़िता का आरोप है कि सांसद राजनीति में करियर चमकाने व शादी का झाँसा देकर चार वर्ष से उसका यौन शोषण कर रहे थे। उधर सांसद का कहना है कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनपर केस दर्ज कराया गया है। सीतापुर एसपी चक्रेश मिश्रा के मुताबिक मुक़दमा दर्जकर मामले की जाँच की जा रही है। सांसद की महिला से बातचीत की एक आडियो क्लिप भी वायरल हो रही है।
पिछले वर्ष ही मिला था टिकट-
राकेश राठौर 2017 में बीजेपी के टिकट पर विधायक बने थे, फिर वह 2022 के चुनाव में सपा में शामिल हुए, लेकिन टिकट नहीं मिला। 2024 के चुनाव में उन्हें सांसद का कांग्रेस पार्टी से टिकट मिला।पहले टिकट नकुल दुबे का फाइनल हुआ था।