संविधान की रक्षा विषय पर आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, कांग्रेस के नेताओं के साथ करेंगे बातचीत
पटना, संवाददाता : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 18 जनवरी को बिहार के पटना में एक दिवसीय दौरे पर जायंगे । इस दौरे के दौरान वह संविधान की रक्षा विषय पर आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने राहुल गांधी के इस दौरे की जानकारी दी। यह राहुल गांधी का लोकसभा चुनाव के बाद बिहार का पहला दौरा है, और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, “लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी पहली बार बिहार आ रहे हैं। उनका यह दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह भरने का काम करेगा।” उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी गांधी सदाकत आश्रम में एक नवनिर्मित स्टाफ क्वार्टर और एक ऑडिटोरियम का उद्घाटन करेंगे। स्टाफ क्वार्टर का नाम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और ऑडिटोरियम का नाम उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है।
इसके अलावा, राहुल गांधी पटना के बापू सभागार में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में वह सामाजिक कार्यों में शामिल विभिन्न संगठनों से बातचीत करेंगे। बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं, और राहुल गांधी का यह दौरा बिहार की राजनीति में नई हलचल का संकेत दे सकता है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति को लेकर अटकलें भी तेज हैं। नीतीश कुमार ने इन अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं, लेकिन उनकी राजनीतिक स्थिति को लेकर कई बार पलटी मारने की खबरें आ चुकी हैं। राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार को साथ आने का प्रस्ताव दिया था।