गायक की स्मृति में ‘नाम-कीर्तन’ में हुए शामिल, समर्थकों ने लगाए ‘जुबिन को न्याय मिले’ के नारे
गुवाहाटी,संवाददाता : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को सुप्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने गुवाहाटी के बाहरी क्षेत्र सोनापुर में उस स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की, जहां 23 सितंबर को जुबिन गर्ग का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। श्रद्धांजलि स्थल पर राहुल गांधी ने पारंपरिक असमिया ‘गामोसा’ अर्पित किया और एक ‘नाहोर’ (भारतीय गुलाब शाहबलूत) का पौधा भी लगाया, जिसे जुबिन गर्ग बेहद पसंद करते थे। उनके साथ असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई, एआईसीसी महासचिव जितेंद्र सिंह, विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।
नाम-कीर्तन में बैठे ज़मीन पर, समर्थकों ने उठाई न्याय की मांग
राहुल गांधी और कांग्रेस नेता श्रद्धांजलि स्थल पर ज़मीन पर बैठे और वहां आयोजित ‘नाम-कीर्तन’ (प्रार्थना सभा) में भाग लिया। इस दौरान उपस्थित भीड़ ने “जुबिन को न्याय मिले” और “जुबिन की जय” जैसे नारे लगाए। कांग्रेस के एक नेता के अनुसार, राहुल गांधी दिल्ली रवाना होने से पहले जुबिन गर्ग के निवास पर जाकर परिवार से भेंट कर अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त करेंगे। 52 वर्षीय जुबिन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय अचानक निधन हो गया था। असम सरकार ने उनकी मौत की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। गायक के असामयिक निधन से राज्यभर में शोक की लहर है। कई जगहों पर लोगों ने न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किए हैं।
हिमंत बिस्वा शर्मा बोले – “देरी से आना, नहीं आने से बेहतर”
राहुल गांधी के दौरे को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि “यह दौरा गायक की मृत्यु के 28 दिन बाद हो रहा है, लेकिन फिर भी कहा जा सकता है कि देर से आना, नहीं आने से बेहतर है।” मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई थी कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या कांग्रेस का कोई वरिष्ठ नेता अंतिम संस्कार में शामिल होता। हालांकि, उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा का स्वागत किया।