वाराणसी से खजुराहो तक का सफर होगा सुगम
वाराणसी संवाददाता: बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस से ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे खजुराहो के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन का संचालन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 7 नवंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ में दो अन्य वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ होगा। जिसमें लखनऊ से सहारनपुर और फिरोजपुर से दिल्ली वंदे भारत शामिल है। बनारस से हरी झंडी दिखाकर तीनों ट्रेनों को रवाना करेंगे। फिलहाल बनारस खजुराहो ट्रेन वंदे भारत ट्रेन के टाइम टेबल की जानकारी दी गई है। यह ट्रेन बनारस से वाराणसी जंक्शन कैंट से सुबहपांच बजकर पच्चीस मिनट पर खुलेगी। जो खजुराहो दोपहर में एक बजकर दस मिनट पर पहुंचेगी। जबकि खजुराहो से या ट्रेन तीन बजे खुलेगी और बनारस कैंट रात ग्यारह बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से बनारस से विंध्याचल, प्रयागराज, चित्रकूट आदि जाने वालों की यात्रा आसान होगी।
सात नवंबर को प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
उत्तर प्रदेश के बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी सात नवंबर को तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जिसमें बनारस से खजुराहो के बीच चलने वाली वंदे भारत भी शामिल है। शेष अन्य दो ट्रेनों को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। बनारस से खजुराहो के बीच चलने वाली ट्रेन में कुल आठ डिब्बे होंगे। सुबह पांच पच्चीस पर बनारस जंक्शन कैंट से खुलने वाली ट्रेन सुबह छह पचपन पर विंध्याचल, सुबह आठ बजे प्रयागराज छिवकी, दस पांच पर चित्रकूट, 11:08 पर, बांदा बारह आठ पर महोबा और दोपहर एक दस पर खजुराहो पहुंचेगी।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में जनसभा को संबोधित करके बनारस के बाबतपुर एयरपोर्ट शाम को करीब 5:00 बजे पहुंचेंगे। यहां से सेना के हेलीकॉप्टर से बरेका स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। थोड़ी देर विश्राम के बाद शाम को 7:30 बजे बनारस जंक्शन कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहीं से खजुराहो को जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वर्चुअल माध्यम से लखनऊ से सहारनपुर और फिरोजपुर से नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।























