देशवासियों के लिए उत्तम स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि की कामना की
दिल्ली, संवाददाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को देशवासियों को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं और समाज में शांति व खुशहाली की कामना की। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “सभी को 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं। यह वर्ष आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए। आपके प्रयासों में सफलता मिले और आपके सभी कार्यों में पूर्णता आए।” प्रधानमंत्री ने समाज में शांति और खुशहाली की कामना भी व्यक्त की।
उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने दी नववर्ष की बधाई
उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने बृहस्पतिवार को देशवासियों को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह वर्ष भारत को और अधिक मजबूत और विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को सुदृढ़ करेगा। उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि आने वाला वर्ष सभी के लिए शांति, उत्तम स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि लेकर आए तथा एक विकसित भारत के निर्माण के सामूहिक संकल्प को सशक्त करे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी शुभकामनाएं
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रदेश एवं देशवासियों को नववर्ष 2026 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने आशा जताई कि वर्ष 2026 बिहार और देशवासियों के लिए सुख, शांति, सद्भाव, समृद्धि और अनंत सफलताओं का वर्ष होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्ष में बिहार राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से सुखी, समृद्ध और गौरवशाली बिहार के निर्माण का संकल्प पूरा होगा।
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने दी बधाई
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने बुधवार को नववर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि नववर्ष सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए। साथ ही उन्होंने नए साल में राष्ट्र और समाज के लिए समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया।
नया वर्ष नए संकल्पों और नई ऊर्जा का प्रतीक: राज्यपाल मंगुभाई पटेल
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने नववर्ष 2026 के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नया वर्ष नए संकल्पों, नई ऊर्जा और नए अवसरों का प्रतीक है। राज्यपाल ने कहा कि बीते अनुभवों से सीख लेते हुए प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सुशासन, पारदर्शिता और जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि किसान, युवा, महिलाएं और वंचित वर्गों का कल्याण सरकार की नीतियों के केंद्र में है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत ढांचे और निवेश के क्षेत्रों में संतुलित विकास के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कृषि को लाभकारी बनाना, युवाओं को रोजगार से जोड़ना और मातृशक्ति को सशक्त करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक संसाधन और पर्यटन संभावनाएं हमारे गौरव का आधार हैं।
























