ऊर्जा और व्यापार क्षेत्र में भारत की महत्वपूर्ण साझेदारी को किया रेखांकित
दिल्ली,संवाददाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कुवैत की दो दिवसीय यात्रा शुरू की, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। 43 सालों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री के कुवैत पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी ने कुवैत में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए भारत और कुवैत के ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करने की बात की। कुवैत सिटी के शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित ‘हाला मोदी’ कार्यक्रम में 5000 से अधिक भारतीय प्रवासी उपस्थित रहे। पीएम मोदी ने कुवैत में भारतीय लोगों की विविधता को देखकर खुशी व्यक्त की और इसे एक लघु हिंदुस्तान का रूप बताया। यात्रा से पहले, प्रधानमंत्री ने कुवैत के साथ साझेदारी को प्रगाढ़ बनाने की महत्ता पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने कुवैत के ऊर्जा और व्यापार क्षेत्र में भारत की महत्वपूर्ण साझेदारी को भी रेखांकित किया, और कुवैत के सॉवरेन वेल्थ फंड से भारत में हुए निवेश को सराहा। पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के आर्थिक और रणनीतिक संबंधों को और सशक्त बनाएगी I