मोदी हजारीबाग में कई कार्यक्रमों का कर रहे शुभारंभ
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्टूबर को झारखंड के हजारीबाग में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। यहां वे तीन अहम कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। विनोबा भावे विवि में होने वाले पहले कार्यक्रम में पीएम मोदी कई राष्ट्रीय योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। फिर मटवारी के गांधी मैदान में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे और भाजपा के ‘परिवर्तन महासभा’ का समापन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी जनजातीय विकास से जुड़ी कई योजनाओं का भी शुभारंभ कर सकते हैं। पीएम मोदी का यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना है। खासकर आदिवासी समुदाय के लिए। पीएम मोदी यहां ‘जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान’ लांचकर सकते हैं, जिसका उद्देश्य आदिवासी परिवारों और गांवों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। इस अभियान से राज्य के लगभग 10 हजार गांवों के लोगों को फायदा होगा, जहां 50% से अधिक की आबादी आदिवासियों की है।