कहा,“ रक्षा बंधन भाई-बहन के अनूठे संबंध का उत्सव है, जो प्यार और आपसी विश्वास की भावना को मजबूत बनाता है
नयी दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अपने-अपने संदेश में कहा कि रक्षा बंधन के पावन अवसर पर हमारी ओर से सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन भाई-बहन के अनूठे संबंध का उत्सव है जो प्यार और आपसी विश्वास की भावना को मजबूत बनाता है।
देश भर में राखी पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार
नयी दिल्लीः रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सोमवार को देश भर में व्यापारियों ने भी बड़े उत्साह से मनाया। इस वर्ष राखी के पर्व की बिक्री पिछले सालों के मुक़ाबले रिकॉर्ड स्तर पर रही, जिससे त्यौहार मनाने की ऊर्जा दुगनी हो गई। पिछले कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी चीन से न तो राखियां ख़रीदी गई अथवा राखियों का सामान ही आयात नहीं हुआ। देश भर में लोगों ने जमकर भारतीय राखियाँ ही ख़रीदी।