कांग्रेस और विपक्षी दलों का प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग
नई दिल्ली,संवाददाता : गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। शाह की टिप्पणी ने विपक्ष को विरोध प्रदर्शन का मौका दे दिया है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने शाह के बयान का विरोध करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन करने की योजना बनाई है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता यह मांग करेंगे कि गृह मंत्री अमित शाह अपने पद से इस्तीफा दें। कांग्रेस का आरोप है कि शाह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी की, जिसके बाद कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला तेज कर दिया। इस मुद्दे पर कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, आरजेडी, वामपंथी दलों और शिवसेना-यूबीटी ने शाह के बयान का विरोध करते हुए संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया। जिसके कारण बुधवार को संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इस मामले में अमित शाह के बचाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए और एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए शाह का समर्थन किया। लेकिन विपक्षी दलों ने इसे अपराधिक मानते हुए शाह से माफी की मांग की है और उनका कहना है कि भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. अंबेडकर का अपमान करने के लिए गृह मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए।