सत्ता संघर्ष के बीच गंभीर आरोप, आतंकी ताकतों के भरोसे चल रही है यूनुस सरकार
ढाका : बांग्लादेश की राजनीति एक बार फिर उथलपुथल के दौर से गुजर रही है। शेख हसीना, जो पिछले साल पांच अगस्त को देश छोड़कर भारत आ गई थीं, अब फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार और उसके प्रमुख मुहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भारत में निर्वासित जीवन बिता रहीं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, “मुहम्मद यूनुस ने सत्ता में बने रहने के लिए देश अमेरिका को बेच दिया है। मैं सत्ता के लिए ऐसा कोई सौदा करने की कल्पना भी नहीं कर सकती।” सूत्रों की मानें तो अमेरिका की नज़र सेंट मार्टिन द्वीप पर है, जहाँ वह अपना सैन्य अड्डा बनाना चाहता है।
“आतंकी चला रहे हैं सरकार”
शेख हसीना ने आरोप लगाया कि यूनुस सरकार ने उन खूंखार आतंकियों को रिहा कर दिया है जिन्हें उनकी सरकार ने जेल में डाला था। उन्होंने कहा, “आज वही आतंकी सरकार चला रहे हैं। ये बांग्लादेश की असल तस्वीर नहीं है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यूनुस के इस्तीफे की अटकलें और सेना की बढ़ती सक्रियता इस ओर इशारा करती है कि बांग्लादेश में एक और सत्ता परिवर्तन संभव है। शेख हसीना का फिर से मुखर होना यह संकेत भी दे रहा है कि वह वापसी की तैयारी कर रही हैं।