उन्होंने पीएम मोदी की खुलकर तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया के सामने निर्णायक नेता बताया था
मुंबई,संवाददाता : भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण माहौल के बीच बीजेपी नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी अंतरराष्ट्रीय व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के ज़रिए दी गई है। राणा ने मामले की शिकायत मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने अन्य एजेंसियों के सहयोग से जांच शुरू कर दी है।
क्या कहा गया धमकी में?
धमकी भरे संदेश में लिखा था:
“हिंदू शेरनी हनुमान चालीसा पढ़ने वाली, तू थोड़े दिन की मेहमान है, जल्दी उड़ने वाली है।”
पुलिस के मुताबिक, ये संदेश पाकिस्तान के अलग-अलग नंबरों से भेजे गए हैं और इसके पीछे सुनियोजित धमकी नेटवर्क होने की आशंका है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह कोई पहला मौका नहीं है। नवनीत राणा को पिछले वर्ष भी व्हॉट्सऐप पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान से धमकी दी गई थी। उस समय भी उन्हें एक वीडियो क्लिप के जरिए डराने का प्रयास किया गया था।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दिया था तीखा बयान
दो दिन पहले राणा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में पाकिस्तान पर सख्त बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था:
“घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है। दिल्ली की गद्दी पर तुम्हारा बाप मोदी बैठा है। बकरी की अम्मा कब तक खैर मनाएगी, चुन-चुन कर मारेंगे।”
उन्होंने पीएम मोदी की खुलकर तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया के सामने निर्णायक नेता बताया था।
मुंबई पुलिस अलर्ट पर, साइबर टीम भी सक्रिय
मुंबई पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर क्राइम यूनिट को भी अलर्ट पर रखा है। पुलिस अब आईपी ट्रेसिंग, कॉल रिकॉर्ड और इंटरनेशनल कॉल लॉग की मदद से धमकी देने वालों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।