कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में रखी बात
नयी दिल्लीः राहुल गांधी को धमकी के मामले में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। साथ ही उनके खिलाफ मुक़दमा दर्ज करने की भी मांग की है। कांग्रेसी नेताओं ने तहरीर में कहा है कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गांधी के खिलाफ धमकी भरे बयान दिए हैं। कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में कहा कि भाजपा के इन नेताओं ने राहुल गांधी को एक तरह से जान से मारने की धमकी दी है, इसलिए उनके खिलाफ तत्काल प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के चार नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ धमकी भरे बयान का संज्ञान लेकर पार्टी ने पुलिस में उनकी शिकायत की है।