उत्तराखंड की स्थापना दिवस पर विशेष उपहार
देहरादून संवाददाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर देहरादून में 8140 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर पोस्ट कर उत्तराखंडवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा ,
“उत्तराखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर राज्य के मेरे सभी भाई-बहनों को अनेकानेक शुभकामनाएं। प्रकृति की गोद में बसी हमारी यह देवभूमि आज पर्यटन के साथ-साथ हर क्षेत्र में प्रगति की नई रफ्तार भर रही है। प्रदेश के इस विशेष अवसर पर मैं यहां के विनम्र, कर्मठ और देवतुल्य लोगों की सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ के अंतर्गत 28,000 से अधिक किसानों के खातों में 62 करोड़ रुपये की राशि सीधे जारी करेंगे।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में दोपहर लगभग 12:30 बजे देहरादून पहुंचेंगे।






















