मुंबई को ग्लोबल एयरपोर्ट नेटवर्क में शामिल करने की दिशा में बड़ा कदम
मुंबई,संवाददाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर हैं। इस दौरान वे नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रारंभिक खंड का उद्घाटन करेंगे, साथ ही मुंबई मेट्रो लाइन-3 (एक्वा लाइन) के अंतिम हिस्से को जनता के लिए खोलेंगे और ‘मुंबई वन’ मोबाइल ऐप को भी लॉन्च करेंगे।
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट: उड़ान को नई रफ्तार
यह एयरपोर्ट 19,650 करोड़ की लागत से विकसित हुआ है। देश की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड एविएशन परियोजना। पीपीपी मॉडल पर आधारित, यह एयरपोर्ट CSMIA का सहयोगी होगा। भीड़भाड़ में कमी और मुंबई को ग्लोबल एयरपोर्ट नेटवर्क में शामिल करने की दिशा में बड़ा कदम।
मुंबई मेट्रो लाइन-3: तेज, सुरक्षित और स्मार्ट यात्रा
आचार्य अत्रे चौराहा से कफ परेड तक फैले 2B खंड का उद्घाटन। 12,200 करोड़ की लागत से निर्मित। कुल 37,270 करोड़ के मेट्रो प्रोजेक्ट को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। मेट्रो-3 मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन है।
‘मुंबई वन’ ऐप: स्मार्ट ट्रैवल का डिजिटल प्लेटफॉर्म
देश का पहला एकीकृत मोबिलिटी ऐप। बस, मेट्रो, लोकल ट्रेन जैसी 11 परिवहन सेवाएं एक ऐप में। टिकट बुकिंग, रूट ट्रैकिंग और पेमेंट – सब कुछ एक ही प्लेटफॉर्म पर।
STEP योजना: युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट की नई दिशा
- पीएम मोदी ‘STEP’ (Short Term Employability Program) योजना की शुरुआत करेंगे।
- यह 400 सरकारी आईटीआई और 150 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लागू होगी।
- उद्योग आधारित कौशल विकास से युवाओं को रोजगार में बढ़त मिलेगी।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- पीएम की यात्रा को देखते हुए मुंबई और नवी मुंबई में अलर्ट।
- SPG, SPU, BDS, ट्रैफिक पुलिस सहित कई एजेंसियां तैनात।
- सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा का त्रिस्तरीय घेरा बनाया गया है।
भविष्य की मुंबई को समर्पित
आज का दिन मुंबई के लिए ऐतिहासिक है, जहां से आधुनिक बुनियादी ढांचे, डिजिटलीकरण और युवाओं के कौशल विकास की तीन बड़ी पहलें एक साथ शुरू होंगी।