चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में की जनसभा
कानपुर, संवाददाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने कानपुर दौरे के दौरान पहलगाम हमले में शहीद हुए जवान शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। यह भावुक मुलाकात कानपुर एयरपोर्ट पर हुई, जहाँ प्रधानमंत्री ने शुभम की पत्नी ऐशन्या, माता सीमा और पिता संजय द्विवेदी से आत्मीय बातचीत की। प्रधानमंत्री की इस मुलाकात ने न सिर्फ शहीद परिवार को भावनात्मक सहारा दिया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि देश अपने वीर सपूतों के बलिदान को कभी नहीं भूलता। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री भावुक दिखे और उन्होंने परिवार के धैर्य व साहस की सराहना की।
चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में जनसभा
एयरपोर्ट से सीधे प्रधानमंत्री चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कुल ₹47,574 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें बुनियादी ढांचे, परिवहन, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़ी कई महत्त्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। सभा स्थल पर विशेष रूप से ध्यान खींचने वाली बात यह रही कि कई लोग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लिखी टी-शर्ट पहनकर पहुंचे थे, जो शहीदों को श्रद्धांजलि और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक के रूप में देखा गया।
उत्तर प्रदेश में लगातार सक्रियता
प्रधानमंत्री मोदी का यह डेढ़ महीने में उत्तर प्रदेश का दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 11 अप्रैल को वाराणसी (काशी) में थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका आठवां कानपुर दौरा है, जो इस औद्योगिक नगरी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और प्राथमिकता को दर्शाता है।
–