दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा, जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल
नयी दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राज़ील के रियो डि जेनेरो में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। 18-19 नवंबर को हुए इस दो दिवसीय कार्यक्रम में G20 देशों के लीडर्स के साथ कुछ अन्य लीडर्स और अधिकारी भी शामिल हुए। पिछले साल यह कार्यक्रम भारत में हुआ था और इसी दौरान इस साल होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राज़ील को मिली थी। पीएम मोदी ने इस सम्मेलन के दौरान कई ग्लोबल लीडर्स से मुलाकात की, जिनमें ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इंसियो लूला दा सिल्वा भी शामिल हैं।
दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा
पीएम मोदी ने ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला के साथ मीटिंग की, जिसमें दोनों के बीच अहम विषयों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में शेयर किया। पीएम मोदी ने लिखा, “रियो डि जेनेरो में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति लूला से बातचीत की। जी20 की अध्यक्षता के दौरान ब्राज़ील के कई प्रयासों के लिए मैंने उनकी तारीफ की। हमने अपने देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों का पूरी तरह से जायजा लिया और साथ ही ऊर्जा, जैव ईंधन, रक्षा, कृषि और अन्य क्षेत्रों में सहयोग में सुधार के लिए अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की।”