राष्ट्रपति ट्रंप, रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए कर रहे हैं प्रयास
नई दिल्ली,संवाददाता : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय अमेरिका दौरा अब समाप्त हो चुका है और पीएम मोदी भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा था और इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। साथ ही, दोनों नेताओं ने कई बड़े समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए।
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें मीडिया के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान, पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी अपने विचार साझा किए। ट्रंप ने हाल ही में रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के प्रयास में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की से फोन पर बात की थी। जब इस विषय पर पीएम मोदी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “लोग अक्सर यह कहते हैं कि भारत इस युद्ध में तटस्थ है, पर ऐसा नहीं है। भारत शांति के पक्ष में है। मैंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से पहले ही कहा है कि यह युद्ध का समय नहीं है, बल्कि शांति से काम लेने का वक्त है। मैंने यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की से भी यही बात कही है।”
पीएम मोदी ने ट्रंप के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “जिस तरह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए प्रयास कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि उनके प्रयासों का सकारात्मक परिणाम निकले और इस युद्ध पर विराम लगे।”