सोनमर्ग सुरंग जम्मू-कश्मीर के लिए एक बड़ी सौगात
श्रीनगर,संवाददाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर को भारत का ताज बताते हुए, क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया कि उन्होंने जो वायदे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा और राज्य के विकास के लिए सभी कार्य समय पर होंगे। मोदी ने सोनमर्ग सुरंग (जेड-मोड़-सुरंग) का उद्घाटन करने के बाद यहां आयोजित एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आप पक्का मानिए, ये मोदी है, वादा करता है तो निभाता है। हर काम का समय होता है, सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं।” इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विकास मंत्री नितिन गडकरी, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, केंद्र शासित प्रदेश के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने कश्मीर को “भारत का मुकुट” और “ताज” बताते हुए कहा, “मैं चाहता हूं कि यह ताज और सुंदर हो, और समृद्ध हो। मुझे यह देखकर खुशी होती है कि इस काम में मुझे यहां के नौजवानों, बुजुर्गों, बेटों-बेटियों का लगातार साथ मिल रहा है।”
सोनमर्ग सुरंग को जम्मू-कश्मीर के लिए एक बड़ी सौगात बताते हुए, मोदी ने कहा, “यह आपकी बहुत पुरानी मांग थी, जो अब पूरी हो चुकी है। सोनमर्ग सुरंग का निर्माण कार्य 2015 में शुरू हुआ था और अब इसे हमारी सरकार ने पूरा किया है।” प्रधानमंत्री ने इस सुरंग के उद्घाटन को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह सोनमर्ग की कनेक्टिविटी को सर्दियों में भी सुगम बनाएगा और पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा, “अब कश्मीर वादी रेल से भी जुड़ने वाली है, और मुझे खुशी है कि इसके लिए यहां उत्साह का माहौल है।” प्रधानमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि पिछले दस वर्षों में जम्मू-कश्मीर में बहुत सारे शिक्षण संस्थान बने हैं और आने वाले समय में यहां रेल और सड़क सुविधाओं का विस्तार होगा। इससे पहले, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए उम्मीद जताई कि वह जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा जल्द पूरा करेंगे। प्रधानमंत्री ने सभा में यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर में पिछले दस वर्षों में चार करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर मिले हैं और आने वाले समय में तीन करोड़ और घरों का निर्माण किया जाएगा।