कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने ली घटना की जांच की जिम्मेदारी
ओटावा : कनाडा के टोरंटो पियर्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को डेल्टा एयरलाइंस के एक विमान की लैंडिंग के दौरान दुर्घटना हो गई, जिससे 17 यात्री घायल हो गए। ग्रेटर टोरंटो एयरपोर्ट्स अथॉरिटी (जीटीएए) के सीईओ डेबोरा फ्लिंट ने एक प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी दी कि विमान में चालक दल के चार सदस्य और 76 यात्री सवार थे। सभी घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पतालों में भेजा गया, हालांकि जीटीएए के पास इस समय यह जानकारी नहीं है कि किसी यात्री को गंभीर चोटें आई हैं या नहीं।
विमान, जो अमेरिकी शहर मिनियापोलिस से आ रहा था, के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद टोरंटो हवाई अड्डे के दो रनवे कुछ दिनों के लिए बंद रहेंगे। फ्लिंट ने बताया कि हवाई अड्डे के संचालन में असुविधा हो सकती है। कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड (टीएसबी) ने इस घटना की जांच का जिम्मा लिया है और वह आगे की जानकारी प्रदान करेगा।
विमान दुर्घटना के कारण यात्री और चालक दल दोनों के बीच घबराहट का माहौल था, लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी घायल की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है। यह घटना टोरंटो पियर्सन हवाई अड्डे पर यात्री सुरक्षा और हवाई यातायात संचालन के लिए एक गंभीर चुनौती साबित हो रही है। जीटीएए और स्थानीय अधिकारियों की ओर से राहत कार्य जारी हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।