मदीना मे भारत समेत दुनिया भर से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं
नयी दिल्ली, संवाददाता : विमान सेवा कंपनी इंडिगो मुंबई से सऊदी अरब के धार्मिक शहर मदीना के लिए 15 नवंबर से सीधी दैनिक उड़ान शुरू करेगी। एयरलाइंस ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस नये रूट के लिए बुकिंग शुरू हो गयी है। वह इस मार्ग पर एयरबस ए320 विमान का परिचालन करेगी। मुंबई से सीधे मदीना को जोड़ने वाली यह पहली उड़ान होगी। इंडिगो सऊदी अरब के चार शहरों जेद्दाह, रियाद, दम्मम और मदीना के लिए सप्ताह में 150 से अधिक उड़ानों का परिचालन पहले से कर रही है। वह मदीना के लिए हैदराबाद से सप्ताह में चार उड़ानों का परिचालन करती है जिसे 16 नवंबर से बढ़ाकर दैनिक सेवा में बदल दिया जायेगा। इंडिगो के बिक्री प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा कि मदीना सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण शहर है। यहां भारत समेत दुनिया भर से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं।