इन रक्षा सौदों से जुड़ी खुफिया सूची अब सामने आई है
नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत द्वारा पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों, रडार साइट्स और 11 एयरबेस को ध्वस्त किए जाने के बाद पाकिस्तान गंभीर रूप से सतर्क हो गया है। भारतीय कार्रवाई से हुए भारी नुकसान के बाद, भारत के संभावित अगले हमले से बचने के लिए पाकिस्तान ने अपने प्रमुख सहयोगी चीन और तुर्की से अरबों डॉलर के नए हथियार खरीदे हैं। इन रक्षा सौदों से जुड़ी खुफिया सूची अब सामने आई है।
ड्रोन से लेकर मिसाइल तक, बड़े पैमाने पर खरीद
भारतीय खुफिया एजेंसियों के आकलन से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने चीन और तुर्की से बड़ी संख्या में मानवरहित कॉम्बैट एयर सिस्टम (UCAV), लोइटरिंग म्यूनिशन, कामिकेज ड्रोन, एंटी-ड्रोन सिस्टम, लंबी दूरी की मिसाइलें, टैंक, अटैक हेलीकॉप्टर, मेन बैटल टैंक, होवरक्राफ्ट, कॉर्वेट और सबमरीन खरीदी हैं।
अरबों डॉलर का रक्षा समझौता
इन सभी हथियारों की खरीद अरबों डॉलर के रक्षा समझौतों के तहत की गई है। दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान भले ही खुद को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का करीबी सहयोगी बताता रहा हो, लेकिन हथियारों की खरीद के लिए उसने अपने सबसे भरोसेमंद रणनीतिक साझेदार चीन पर ही भरोसा किया है। चीन-अमेरिका के बढ़ते तनाव के बीच यह कदम पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों में खटास बढ़ा सकता है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद तेज हुई सैन्य खरीद
खुफिया जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार यह सामने आया है कि पाकिस्तान ने अपने रक्षा अधिग्रहण (डिफेंस एक्विजिशन) को अभूतपूर्व गति दी है। रावलपिंडी स्थित पाकिस्तानी सेना मुख्यालय (GHQ) ने कुल 31 मानवरहित लड़ाकू हवाई सिस्टम (UCAV) खरीदे हैं।
चीन-तुर्की से HALE ड्रोन
पाकिस्तान ने तुर्की से 1 हाई एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस (HALE) ड्रोन ‘Akinci’ खरीदा है, जबकि चीन से 30 HALE ड्रोन—Caihong CH-4 और CH-5—खरीदे गए हैं। दावा है कि इन सभी 31 ड्रोनों की ऑपरेशनल रेंज 6,000 किलोमीटर से अधिक है।
ये ड्रोन
- हवा-से-हवा में मार करने वाली मिसाइलें दाग सकते हैं,
- लेजर-गाइडेड बम गिरा सकते हैं,
- और 8 किलोमीटर से अधिक ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम हैं।
कामिकेज ड्रोन और लोइटरिंग म्यूनिशन की भारी खेप
इसके अलावा, पाकिस्तान ने अपनी सेना के लिए 200 किलोमीटर से अधिक रेंज वाले कुल 1,014 लोइटरिंग म्यूनिशन और कामिकेज ड्रोन खरीदे हैं।
- तुर्की से: 350 YIHA और 17 Kargi (लोइटरिंग म्यूनिशन)
- चीन से: 274 DA-II व DA-IV और 126 Oscar-I ड्रोन
इसके साथ ही, पाकिस्तान ने 50 किलोमीटर से कम रेंज वाले 1,700 से अधिक छोटे कामिकेज ड्रोन भी खरीदे हैं, जो तुर्की और चीन से ही लिए गए हैं। ये ड्रोन आत्मघाती हमलों और लंबे समय तक लक्ष्य पर मंडराकर हमला करने में सक्षम बताए जा रहे हैं।
























