पाकिस्तानी एकाउंट से बीड़ के युवक को भेजा गया संदेश, पुलिस के साथ जांच एजेंसियां हुईं सक्रिय
बीड (महाराष्ट्र) संवाददाता: भारत के लगातार एक्शन के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने शनिवार को एक बार फिर अयोध्या में स्थित श्रीराम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस बार महाराष्ट्र के बीड़ में रहने वाले एक युवक को सोशल मीडिया पर अयोध्या के श्रीराम मंदिर को बम से उड़ाने में मदद के लिए एक संदेश मिला है, जिसमें कहा जा रहा है कि उसे पाकिस्तान की ओर से भेजा गया है।
युवक को भेजे गये संदेश में श्रीराम मंदिर को बम से उड़ाने और उसके एवज में एक लाख रूपये देने के साथ इसके लिए 50 लोगों को भर्ती करने का भी आग्रह किया गया है। संदेश मिलने के बाद अयोध्या पुलिस के साथ यूपी एटीएस भी सक्रिय हो गई है। पता लगाया जा रहा है कि संबंधित संदेश पाकिस्तान की ओर से किस संगठन ने भेजा है।
पूर्व में मिल चुकी है धमकी
श्रीराम मंदिर को पूर्व में भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। मिल्कीपुर में दुकान चलाने वाला अब्दुल रहमान राम मंदिर की लंबे समय से रेकी कर रहा था। गुजरात एटीएस के हत्थे चढ़े अब्दुल ने खुलासा किया था कि मंदिर को उड़ाने की साजिश आतंकी संगठनों ने रची थी। इस खुलासे के बाद यूपी एटीएस सक्रिय हो गई थी। मंगलवार को एटीएस टीम अयोध्या के मजनाई बाजार पहुंची और जानकारी जुटाई।
अब्दुल के नेटवर्क को खंगालने के लिए एटीएस की कई टीमों ने लखनऊ, अयोध्या, बलिया, आजमगढ़ और मऊ सहित कई जिलों में छापेमारी की थी। बलिया में सुखपुरा, मनियर, रसड़ा, सिकंदरपुर, गड़वार सहित छह थाना क्षेत्रों में एटीएस ने छापेमारी की और दर्जनभर संदिग्धों से पूछताछ की। इनमें से तीन युवकों को अपने साथ ले गई। आईएस के इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस मॉड्यूल से जुड़ा अब्दुल रहमान नाम बदलकर साजिश रच रहा था। उसने वीडियो कॉल पर ट्रेनिंग ली थी। एजेंसियां दिल्ली प्रवास के दौरान निजामुद्दीन इलाके में उसके संपर्क में आने वाले अन्य संदिग्धों को तलाश रही हैं।