आपातकालीन योजना, संचार व्यवस्था और साइबर अपराध से संबंधित मुद्दों पर दी विस्तृत जानकारी
प्रयागराज,संवाददाता : प्रयागराज में महाकुंभ मेला-2025 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला संकल्प सभागार, रिजर्व पुलिस लाइन कुम्भ मेला में आयोजित की गई, जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, पुलिस आयुक्त प्रयागराज, मेजर जनरल श्री सुनील श्योरान, मेजर जनरल श्री राजेश भट्ट जीओसी सब-एरिया प्रयागराज, और ब्रिगेडियर श्री शिव पाल सिंह, कमांडर-आईएस ड्यूटीज, सेना ने कुम्भ मेला की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में मेले के आंतरिक संचरण प्लान, आपदा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, आपातकालीन योजना, संचार व्यवस्था और साइबर अपराध से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही मेला ड्यूटी में लगे सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर अवगत कराया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला, पुलिस उपायुक्त कुम्भ/यमुनानगर, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात और अन्य राजपत्रित अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे।