नया एयरपोर्ट बड़े विमानों जैसे ए321 के संचालन में सक्षम होगा
नई दिल्ली, संवाददाता : राजस्थान के कोटा-बूंदी क्षेत्र में 1,507 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा। इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में मंजूरी दी गई। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा प्रस्तावित इस हवाई अड्डे की योजना को मंजूरी मिलने के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह एयरपोर्ट कोटा के बढ़ते औद्योगिक और शैक्षणिक महत्व को देखते हुए आवश्यक है। मौजूदा हवाई अड्डा केवल छोटे विमानों के लिए उपयुक्त है, जबकि नया एयरपोर्ट बड़े विमानों जैसे ए321 के संचालन में सक्षम होगा।
हवाई अड्डे की प्रमुख विशेषताएं:
- लागत: ₹1,507 करोड़
- निर्माण अवधि: 2 वर्ष
- टर्मिनल भवन: 20,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल
- वार्षिक क्षमता: 10 लाख यात्री
- पीक आवर्स में क्षमता: 1,000 यात्री
- भूमि: 1,089 एकड़ (राजस्थान सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई)
- रनवे: 3,200 मीटर लंबा, 45 मीटर चौड़ा
- पार्किंग-बे: 7 (A321 विमान के लिए उपयुक्त)
- अन्य सुविधाएं: दो टैक्सी-वे, एटीसी एवं तकनीकी ब्लॉक, अग्निशमन केंद्र, कार पार्किंग
मौजूदा कोटा एयरपोर्ट की तुलना में यह नया एयरपोर्ट कहीं अधिक उन्नत और व्यस्ततम यात्री गतिविधि के लिए तैयार किया जाएगा।
ओड़िशा में बनेगा ₹8,300 करोड़ का हरित राजमार्ग
एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में, केंद्र सरकार ने ओड़िशा में 8,307.74 करोड़ रुपये की लागत से छह लेन की राजधानी क्षेत्र रिंग रोड (Capital Region Ring Road) के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह ग्रीनफील्ड राजमार्ग भुवनेश्वर बाईपास (110.875 किमी) के रूप में खोरधा, कटक और भुवनेश्वर जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों की यातायात भीड़ को कम करने में मदद करेगा। मंत्री वैष्णव के अनुसार, यह परियोजना शहरी गतिशीलता को सुगम बनाने, प्रदूषण घटाने और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।