वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में हिन्दी के प्रचार को मिलेगा बल
गोरखपुर,संवाददाता : गोरखपुर से लोकसभा सांसद और लोकप्रिय अभिनेता रवि किशन शुक्ला को भारत सरकार ने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की हिन्दी सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया है। यह समिति मंत्रालय के कार्यों में हिन्दी भाषा के अधिकाधिक प्रयोग को सुनिश्चित करने और उसके तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्य करती है।
रवि किशन की यह नियुक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू की सिफारिश पर की गई है। समिति का उद्देश्य मंत्रालय में प्रशासनिक से लेकर वैज्ञानिक कार्यों तक हिन्दी भाषा को प्रभावी रूप से लागू करना है। सांसद रवि किशन ने इस अवसर पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, मैं इस ज़िम्मेदारी को पूरी निष्ठा और लगन के साथ निभाऊँगा। मेरा प्रयास रहेगा कि हिन्दी को वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में और अधिक सशक्त किया जाए।
गौरतलब है कि रवि किशन इससे पहले भी रक्षा मंत्रालय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय, और नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की सलाहकार समितियों में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। उनकी नई भूमिका हिन्दी भाषा को राष्ट्रीय वैज्ञानिक मंच पर मजबूत करने की दिशा में एक और सार्थक पहल मानी जा रही है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की हिन्दी सलाहकार समिति यह सुनिश्चित करती है कि हिन्दी का उपयोग केवल सरकारी कागजात तक सीमित न रह जाए, बल्कि उसका विस्तार वैज्ञानिक शोध, तकनीकी दस्तावेजों, और प्रशासनिक संवाद तक हो। यह नियुक्ति न केवल रवि किशन के करियर की एक नई उपलब्धि है, बल्कि हिन्दी भाषा के व्यापक प्रचार-प्रसार की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।