क्वाड शिखर सम्मेलन में तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे मोदी का प्रवासी भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत
फिलाडेल्फिया/नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे, जहां प्रवासी भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान हुई चर्चा और आज बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक ग्रह को बेहतर बनाने में योगदान देगी। फिलाडेल्फिया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे प्रधानमंत्री का अमेरिका में भारत के दूत और पूर्व विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा और अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया।प्रशासन, सरकार और आमजन को जोड़ने वाला अहम पड़ावः भजनलालजयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आमजन की सेवा में प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए प्रभावी प्रशासन की आवश्यकता बताते हुए कहा है कि सभी को मिलकर एक सशक्त और अग्रणी राजस्थान की दिशा में आगे बढ़ना है और इसके लिए अधिकारियों का जवाबदेह होना बहुत जरूरी है। शर्मा शनिवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद् के अधिवेशन एवं नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यों के प्रति उत्तरदायी होने से हमें प्रेरणा मिलती हैं और हमारे काम की गुणवत्ता में भी सुधार आता है। उन्होंने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नई कार्यकारिणी इस सेवा को एक नई ऊर्जा और सकारात्मक दिशा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के लिए अपने अनुभवों को साझा करने, नए विचारों का आदान-प्रदान करने एवं नए प्रशासनिक प्रयासों को दिशा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।