25 बोर की पिस्तौल से सिर में लगी थी गोली
पंजाब,संवाददाता : पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गुरप्रीत गोगी की शुक्रवार देर रात लुधियाना में उनके आवास पर सिर में गोली लगने से मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया, ऐसा लग रहा है कि लुधियाना पश्चिम से आप के विधायक जब अपना हथियार साफ कर रहे थे, तब यह घटना हुई। शहर के पुलिस प्रमुख ने कहा कि इस बात की पुष्टि की जा रही है कि “यह आत्महत्या थी या दुर्घटनावश गोली चली।” यह घटना गोगी के घुमार मंडी इलाके में स्थित आवास पर हुई। उन्हें दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (डीएमसीएच) ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अन्य विवरण की पुष्टि की जाएगी। लुधियाना के पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि इस बात की पुष्टि की जा रही है कि यह आत्महत्या थी या दुर्घटनावश गोली चली। प्रथम दृष्टया, यह दुर्घटनावश चली गोली थी, जब विधायक अपना हथियार साफ कर रहे थे। उन्हें 25 बोर की पिस्तौल से सिर में गोली लगी थी।