क्षमता से अधिक सवारी होने की वजह से हुआ हादसा
बस्तर,संवाददाता : बस्तर जिले के नक्सल प्रभावित चांदामेटा इलाके में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। 75 ग्रामीणों से भरा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चार ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। लगभग 70 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 35 की हालत गंभीर है। सभी घायलों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा कोलेंग साप्ताहिक बाजार जाने के दौरान हुआ। ट्रक कोलेंग बाजार से पांच किमी पहले एक अंधे मोड़ पर अनियंत्रित हो गया और गहरी घाटी में गिर गया। मौके पर सीआरपीएफ जवानों की टीम ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी ग्रामीण समीपस्थ ग्राम कोलेंग में साप्ताहिक बाजार आ रहे थे। जो वहां से महज 10 किमी की दूरी पर है। मिनी ट्रक कोलेंग बाजार से 5 किमी पहले घाटी पर एक अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर नीचे चला गया। घटना की जानकारी मिलते ही पास ही सीआरपीएफ कैंप से जवानों की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतकों और घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। जेसीबी वाहन की मदद से वाहन में दबे ग्रामीणों को निकाला गया। इसके बाद अन्य वाहन घायलों को इलाज के लिए मेकाज पहुंचाया गया। वहीं मृतकों के शव को पास्टमार्टम के लिए भेजा गया। वाहन में सवार ग्रामीण आसपास के गांवों के थे। क्षमता से अधिक सवारी होने की वजह यह घटना होने की बात कही जा रही है। वाहन मोड़ पर अधिक लोड की वजह से अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा।