लगातार ऐसी घटनाएं होने से बच्चों की शैक्षणिक और मानसिक स्थिति पर पड़ रहा है गंभीर असर
नयी दिल्ली,संवाददाता : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को शनिवार को भी धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आज फिर से डीपीएस आरके पुरम, रयान इंटरनेशनल स्कूल, वसंत कुंज सहित कई स्कूलों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। पुलिस के अनुसार, सुबह 6:12 बजे यह मेल स्कूलों को प्राप्त हुआ। धमकी मिलने के बाद संबंधित स्कूलों ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि सूचना मिलते ही बम डिटेक्शन टीम और अग्निशमन अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पिछले दिन यानी शुक्रवार को भी दिल्ली में कई स्कूलों को इसी तरह की धमकियों वाले ईमेल मिले थे। दिल्ली पुलिस के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली भर के 30 स्कूलों को बम की धमकी वाले फर्जी ईमेल मिले थे। इन धमकियों का पता चला कि ये ईमेल विदेश से भेजे गए थे। गुरुवार की घटना में पश्चिम विहार स्थित भटनागर पब्लिक स्कूल, श्री निवासपुरी स्थित कैम्ब्रिज स्कूल, ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल और डिफेंस कॉलोनी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे। इससे पहले 8 दिसंबर को दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले थे, जिसमें 30,000 अमेरिकी डॉलर की फिरौती की मांग की गई थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि अगर ऐसे घटनाएँ लगातार जारी रहती हैं तो बच्चों की शैक्षणिक और मानसिक स्थिति पर गंभीर असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों की पढ़ाई और सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।