आबकारी नीति के कथित घोटाले के मामले में बंद थे
दिल्ली : आप आदमी पार्टी (आप)
के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम से बड़ी राहत मिली है। अब वे 17 महीने बाद जेल से बाहर निकल सकेंगे।
उन्हें कोर्ट द्वारा कुछ शर्तों के पालन का निर्देश देकर जमानत दे गई है। उन्हें पिछले 26 फरवरी 2023 को सीबीआई और फिर 9 मार्च 2023 को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था।
इन चार शर्तों पर मिली जमानत :
. सोमवार और गुरुवार को लगानी होगी थाने में हाजिरी।
. सरेंडर करना होगा अपना पासपोर्ट
. कोर्ट में उन्हे कम से कम अपने दो जमानतदार पेश करने होंगे।
. जमा करना होगा 10 लाख रुपए का मुचलका।