बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर दक्षिण-पश्चिम से किया मतदान
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर बुधवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी का महायुति गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की पूरी कोशिश कर रहा है, जबकि विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रहा है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह नौ बजे तक 6.61% मतदान हो चुका है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित कई प्रमुख नेताओं ने मतदान किया। एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने भी सुबह मतदान केंद्र जाकर वोट डाला। शरद पवार ने इस अवसर पर कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि महाराष्ट्र के लोग शांतिपूर्ण तरीके से बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। 23 नवंबर के बाद यह देश के सामने आ जाएगा कि राज्य में सरकार बनाने की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी।”
वहीं, बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर दक्षिण-पश्चिम से मतदान किया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, जीशान सिद्दीकी और नवाब मलिक ने भी मुंबई में मतदान किया। शिवसेना उम्मीदवार दीपक केसरकर और मिलिंद देवड़ा ने भी वोट डाला।
महायुति के गठबंधन में बीजेपी 149, शिवसेना 81 और एनसीपी (अजित पवार गुट) 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, महाविकास आघाडी में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और शरद पवार गुट की एनसीपी ने 86 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और एआईएमआईएम जैसी छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं, जिनमें बसपा ने 237 और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार उतारे हैं। महाराष्ट्र में नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी सुबह 9 बजे तक 6.03% मतदान दर्ज किया गया है।