राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के काफिले को निशाना बनाकर घात लगाकर किया गया था हमला
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के बोटा पथरी इलाके में गुरुवार शाम सेना के काफिले पर घात लगाकर किये गये आतंकवादी हमले के बाद शुरू हुआ व्यापक तलाश अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। इस हमले में दो सैनिक शहीद हो गये और सेना के साथ काम करने वाले दो नागरिक पोर्टरों की जान चली गई। हमले में तीन सैनिक घायल भी हुए हैं। यह हमला गुलमर्ग के नागिन ढोक बोटा पथरी इलाके में नियंत्रण रेखा के पास राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के काफिले को निशाना बनाकर घात लगाकर किया गया था। शहीद सैनिकों की पहचान की अब तक पुष्टि नहीं की गई है। कुलियों की पहचान मुश्ताक अहमद और जहूर अहमद के रूप में की गई है, जो बारामूला जिले के बोनियार के निवासी थे।
अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया, जो अब भी जारी है। हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त बल भी तैनात किए गए है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र को सुरक्षित करने का अभियान जारी है।