श्रीनगर के बटमालू और एचएमटी इलाकों में छापेमारी की गई
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस ने गैरकानूनी और हिंसक गतिविधियों के लिए उकसाने के मामले में कार्रवाई की है। मनगढ़ंत कहानी गढ़ने का अभियान चलाने से संबंधित एक मामले की जांच के दौरान शनिवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस स्टेशन शेरगारी में यूए(पी) अधिनियम की धारा 13 के तहत दर्ज मामले की एफआइआर संख्या 65/2024 की जांच को आगे बढ़ाते हुए श्रीनगर के बटमालू और एचएमटी इलाकों में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान बेहद चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। फिलहाल मामले की जांच तेज कर दी गई है।