राजधानी दिल्ली में यमुना नदी की स्थिति को लेकर भी चिंता जाहिर की
मथुरा,संवाददाता : प्रसिद्ध राम कथावाचक और तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम का विरोध कर रहे संगठनों पर तीखा हमला बोला है। वृन्दावन स्थित आश्रम कुंज में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए रामभद्राचार्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “वे (प्रदर्शनकारी) मूर्ख हैं।”
उन्होंने यह टिप्पणी उस समय की जब उनसे पूछा गया कि संसद द्वारा पारित वक्फ संशोधन अधिनियम के लागू होने के बाद भी उसका विरोध क्यों हो रहा है। ज्ञात हो कि यह अधिनियम मंगलवार से लागू हो गया है, लेकिन इसके खिलाफ मुस्लिम संगठनों और विपक्षी दलों द्वारा देशभर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। कोलकाता में शनिवार को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन देखा गया।
यमुना प्रदूषण पर भी जताई नाराजगी
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी की स्थिति को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली में यमुना की सफाई न होने पर दुखी हूं। अब और देरी ठीक नहीं।” उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दिल्ली के नेताओं को तुरंत कदम उठाने चाहिए। “यमुना निर्मल और अविरल भी होनी चाहिए,” उन्होंने बलपूर्वक जोड़ा।