श्रीहरिकोटा से AST स्पेसमोबाइल के ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 को कक्षा में किया स्थापित, भारत की वैश्विक स्पेस ताकत और मजबूत
श्रीहरिकोटा : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक बार फिर अपनी तकनीकी दक्षता का लोहा मनवाया है। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से LVM3-M6 रॉकेट ने अमेरिकी कंपनी AST स्पेसमोबाइल के ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित कर दिया। यह कमर्शियल मिशन आज सुबह लगभग 8:55 बजे पूरा हुआ, जिसकी उलटी गिनती मंगलवार से जारी थी।
ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 की अनोखी विशेषताएं
करीब 6,100 किलोग्राम वजनी ब्लूबर्ड ब्लॉक-2, LVM3 रॉकेट द्वारा लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में भेजा गया अब तक का सबसे भारी पेलोड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड CMS-03 सैटेलाइट (लगभग 4,400 किलोग्राम) के नाम था, जिसे 2 नवंबर 2025 को लॉन्च किया गया था। यह अत्याधुनिक उपग्रह सामान्य स्मार्टफोन्स को बिना किसी अतिरिक्त हार्डवेयर के सीधे हाई-स्पीड सेलुलर ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 223 वर्ग मीटर का विशाल फेज्ड-एरे एंटीना लगा है, जो इसे LEO में तैनात सबसे बड़ा कमर्शियल कम्युनिकेशन सैटेलाइट बनाता है। इस तकनीक के जरिए दुनिया के किसी भी कोने—चाहे जंगल हों, समुद्र हों या दूरदराज के इलाके—में 4G/5G वॉयस और वीडियो कॉल, मैसेजिंग, स्ट्रीमिंग और हाई-स्पीड डेटा सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। यह मिशन न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) और AST स्पेसमोबाइल के बीच हुए समझौते का हिस्सा है।
LVM3 रॉकेट की ताकत और तकनीक
43.5 मीटर ऊंचा LVM3 तीन-चरणीय रॉकेट है, जो शक्तिशाली क्रायोजेनिक इंजन से लैस है। इस इंजन का विकास ISRO के लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर ने किया है। लिफ्ट-ऑफ के लिए इसमें दो S200 सॉलिड बूस्टर लगाए गए हैं, जिन्हें विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर ने विकसित किया है।
वैश्विक कनेक्टिविटी में भारत की मजबूत भूमिका
AST स्पेसमोबाइल ने सितंबर 2024 में अपने पहले पांच ब्लूबर्ड सैटेलाइट लॉन्च किए थे, जो अमेरिका और अन्य देशों में निरंतर कवरेज दे रहे हैं। कंपनी ने अपने वैश्विक नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 50 से अधिक मोबाइल ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी की है। इस सफल लॉन्च के साथ ISRO की कमर्शियल लॉन्च क्षमताओं को नई ऊंचाई मिली है और वैश्विक डिजिटल कनेक्टिविटी में भारत की भूमिका और अधिक सशक्त हुई है।
























