नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के जोखिम को कम करने के लिए कई कदम उठाए गए थे
यरूशलम : इज़रायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के सुरक्षा निदेशालय के प्रमुख थरवत मुहम्मद अहमद अल्बेक को ढेर कर दिया है। आईडीएफ ने सोमवार को टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा, “आईडीएफ और आईएसए (इज़रायल सुरक्षा एजेंसी) की खुफिया जानकारी के आधार पर, रविवार को इज़राइली वायु सेना (आईएएफ) ने अल्बेक को मार गिराया, जो हमास के सुरक्षा तंत्र के सुरक्षा निदेशालय के प्रमुख के रूप में कार्य कर रहा था।” आईडीएफ ने बताया कि इस हमले में गाजा पट्टी में स्थित पूर्व मूसा बिन नुसयार स्कूल में स्थित हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर को निशाना बनाया गया। आईडीएफ ने यह भी कहा कि हमले से पहले नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के जोखिम को कम करने के लिए कई कदम उठाए गए थे, जिसमें सटीक युद्ध सामग्री, हवाई निगरानी और अतिरिक्त खुफिया जानकारी का उपयोग किया गया।