मुस्लिम डॉक्टर को हिंदू बाहुल्य इलाके में घर खरीदने पर करना पड़ा विरोध का सामना
दिल्ली,संवाददाता : लोकसभा में ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ पर चर्चा के दौरान सपा सांसद इकरा हसन ने छह मिनट लंबा भाषण दिया। उन्होंने संविधान के निर्माणकर्ताओं को धन्यवाद दिया और संविधान की रक्षा के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की। इकरा हसन ने संविधान के अनुच्छेद 15 का जिक्र करते हुए कहा कि आज के समय में धर्म, जाति और अन्य कारणों से भेदभाव बढ़ रहा है, जबकि संविधान इसका विरोध करता है। उन्होंने संभल हिंसा का उल्लेख करते हुए कहा कि पुलिस की मौजूदगी में निर्दोष लोगों की हत्या की गई, लेकिन सरकार ने इस पर चुप्पी साधी। इकरा हसन ने कहा कि मुसलमानों को अपनी धार्मिक पहचान की वजह से निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में मुसलमान दुकानदारों को नाम बोर्ड लगाने के लिए मजबूर किए जाने की घटना का जिक्र भी किया। सांसद ने मुरादाबाद की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक मुस्लिम डॉक्टर को हिंदू बाहुल्य इलाके में घर खरीदने पर विरोध का सामना करना पड़ा, जो इस बात का संकेत है कि सांप्रदायिकता फैल रही है।