जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में अमेठी, अंबेडकरनगर और बाराबंकी के होनहार विद्यार्थियों के विज्ञान का जादू

बाराबंकी,संवाददाता : यदि आप यूपी के बाल वैज्ञानिकों से रूबरू होना चाहते हैं तो आप आज बाराबंकी जीजीआईसी ऑडिटोरियम में लगी बाल वैज्ञानिकों की प्रदर्शनी में आना ना भूले। प्रदर्शनी में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार तथा राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को इंस्पायर अवॉर्ड-मानक योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में अभी जापान से लौटी बाराबंकी जनपद की प्रसिद्ध बाल वैज्ञानिक पूजा पाल भी शामिल है। जिनके भूसा धूल पृथक्करण यंत्र की विश्व स्तर पर काफी सराहना है।
यह प्रतियोगिता शैक्षिक सत्र 2023-24 एवं 2024-25 के लिए राजकीय इंटर कॉलेज, बाराबंकी के स्यान ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुई, जिसमें अमेठी, अंबेडकरनगर और बाराबंकी जनपदों से चयनित प्रतिभागी छात्रों ने हिस्सा लिया है।

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विज्ञान, नवाचार, पर्यावरण, स्वास्थ्य, कृषि, स्वच्छ ऊर्जा व तकनीक से जुड़े अनूठे मॉडल प्रस्तुत किए। इन मॉडलों में विद्यार्थियों की कल्पनाशक्ति, शोध क्षमता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की स्पष्ट झलक देखने को मिली। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग, बाराबंकी द्वारा किया गया। आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना और उन्हें अनुसंधान की ओर प्रेरित करना रहा। निर्णायक मंडल द्वारा उत्कृष्ट मॉडलों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।

प्रतियोगिता के अंत में अधिकारियों व शिक्षकों ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में नवाचार की भावना को विकसित करते हैं और देश के वैज्ञानिक भविष्य को मजबूत करते हैं। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी, लेखाधिकारी संतोष कुमार मौर्य एवं इंस्पायर अवार्ड मानक की नोडल अधिकारी पूनम सिंह, शिक्षिका मीनू बाला एवं नंदा श्रीवास्तव उपस्थित है।