बच्चों को कुछ भी दिलवाने से पहले बरतनी चाहिए हमें पूरी तरह से सावधानी
इटावा,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें चिप्स के पैकेट में निकली खिलौने की बॉल के कारण एक मासूम बच्चे की जान चली गई। घटना इटावा के थाना कोतवाली क्षेत्र के नौरंगाबाद सराय की है, जहां तस्लीम नामक व्यक्ति के बेटे उस्मान की मौत हो गई। घटना के अनुसार, उस्मान ने अपने पिता से ट्रिक्स (क्रैक्स) खाने की जिद की थी। उसके पिता ने बच्चे को चिप्स का पैकेट दिलवाया और फिर अपने काम पर चले गए। उस्मान ने पैकेट खोलकर चिप्स खाए, लेकिन उसी पैकेट में निकली छोटी रबर की बॉल उसके गले में अटक गई। बॉल के गले में फंसने के बाद उस्मान छटपटाने लगा। यह देखकर उसकी मां दौड़ी आई, लेकिन उससे पहले ही बच्चे की हालत गंभीर हो गई। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद घर में शोक की लहर दौड़ गई, और परिवार के सदस्य रो-रोकर बेहाल हो गए। तस्लीम के दो बेटे थे, जिसमें उस्मान बड़ा था। वह अब मृतक हो गया, और उसका डेढ़ साल का एक छोटा भाई भी है। इस दुखद घटना ने परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया।