कांग्रेस पार्टी का नया मुख्यालय इंदिरा भवन दिल्ली के 9ए कोटला मार्ग पर बनकर तैयार हो गया है
नई दिल्ली,संवाददाता : कांग्रेस पार्टी का नया मुख्यालय इंदिरा भवन दिल्ली के 9ए कोटला मार्ग पर बनकर तैयार हो गया है। इस अत्याधुनिक भवन का उद्घाटन बुधवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने किया। इस मौके पर राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। भवन को लगभग 242 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।
इंदिरा भवन की प्रमुख विशेषताएं:
भवन में अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध हैं। बैठक कक्ष, मीडिया सेंटर, और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ यह मुख्यालय पार्टी की कार्यशैली को उन्नत बनाएगा। ऊर्जा दक्षता का विशेष ध्यान रखा गया है। भवन को ग्रीन बिल्डिंग के मानकों के अनुरूप बनाया गया है। सोलर पैनल और वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं।