अभिज्ञान कुंडू ने भारतीय पारी को संभालते हुए की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
पुड्डुचेरी : साहिल पारेख और अभिज्ञान कुंडू की 162 रन की साझेदारी ने आस्ट्रेलिया ke बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। साहिल ने नाबाद 109 और अभिज्ञान कुंडू ने नाबाद 53 की अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के बदौलत भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। सोमवार को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अपनी बढ़त बना ली हैं। आज यहां 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की अंडर-19 टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर में हैरी होकेस्ट्रा ने रुद्ध पटेल को 10 पर रोनाल्डो के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद साहिल पारेख और अभिज्ञान कुंडू ने भारतीय पारी को संभालते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवर में एक विकेट पर 177 रन बनाकर नौ विकेट से मुकाबला जीत लिया। साहिल ने 75 गेंदों में 14 चौके और पांच छक्के लगाते हुए (नाबाद 109) रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं अभिज्ञान कुंडू ने 50 गेंदों में नौ चौके लगाते हुए नाबाद 50 रन बनाये। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।