ऑपरेशन सिंदूर के बाद और मजबूत हुई तैयारी
नई दिल्ली,संवाददाता : ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को करारा जवाब देने के बाद भी भारतीय वायुसेना अपनी तैयारियों में कोई ढिलाई नहीं बरत रही है। वायुसेना लगातार युद्धाभ्यास कर अपनी ताकत को और धार दे रही है। ताजा जानकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना अब पाकिस्तान के कराची हवाई क्षेत्र के सामने एक बड़े युद्धाभ्यास की तैयारी में है। इसके लिए NOTAM (Notice to Airmen) भी जारी कर दिया गया है।
कहां और कब होगा युद्धाभ्यास?
भारतीय वायुसेना यह अभ्यास गुजरात और राजस्थान की सीमाओं से लगे क्षेत्रों में कर रही है। यह अभ्यास 2 सितंबर को सुबह 11 बजे शुरू होकर 3 सितंबर को दोपहर 2 बजे तक चलेगा। खास बात यह है कि यह क्षेत्र कराची के हवाई क्षेत्र के ठीक सामने है, जिससे इसका रणनीतिक महत्व और बढ़ जाता है। वायुसेना का कहना है कि यह एक नियमित प्रशिक्षण अभ्यास है, जो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हो रहा है।
NOTAM क्या होता है?
NOTAM (Notice to Airmen) एक आधिकारिक सूचना होती है जो पायलटों, हवाई यातायात नियंत्रकों और अन्य विमानन पेशेवरों को किसी क्षेत्र के हवाई संचालन में बदलाव या विशेष परिस्थितियों के बारे में सूचित करती है। इसका उद्देश्य हवाई यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना होता है।
ऑपरेशन सिंदूर की बड़ी कामयाबी
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को पूरी तरह से नष्ट किया। सबसे अहम बात यह रही कि एक विमान को 300 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया गया — यह अब तक की सबसे लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने का विश्व रिकॉर्ड बन गया।\
सिर्फ 50 मिसाइलों से झुक गया पाकिस्तान
ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति को अंजाम देने वाले वरिष्ठ अधिकारी एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने 50 से भी कम मिसाइलें दागी थीं। इतने सीमित लेकिन प्रभावशाली हमलों के बाद ही पाकिस्तान को युद्धविराम की बातचीत के लिए मजबूर होना पड़ा।