ट्रंप ने हाल ही में यह टिप्पणी की थी कि भारत ने अपने शुल्कों को “काफी नीचे लाने” पर सहमति जताई है
नई दिल्ली,संवाददाता : भारत ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को गलत ठहराया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क में कटौती करने पर सहमति जताई है। भारतीय सरकार ने स्पष्ट किया कि उसने इस तरह की कोई प्रतिबद्धता नहीं की है।
ट्रंप ने हाल ही में यह टिप्पणी की थी कि भारत ने अपने शुल्कों को “काफी नीचे लाने” पर सहमति जताई है, जबकि भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान को नकारते हुए कहा कि इस मुद्दे पर कोई औपचारिक समझौता नहीं हुआ है। भारत सरकार ने एक संसदीय पैनल से कहा कि इस मुद्दे पर अमेरिका से कोई ठोस प्रतिबद्धता नहीं की गई है और इसके समाधान के लिए सितंबर तक समय मांगा गया है।
भारत के वाणिज्य सचिव सुनील बार्थवाल ने कहा, “भारत और अमेरिका एक पारस्परिक लाभकारी व्यापार समझौते की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसमें दीर्घकालिक व्यापार सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, न कि तत्काल शुल्क समायोजन पर।” भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संबंधों को लेकर ट्रंप के बयान के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ अपनी मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच एक विशेष और लाभकारी व्यापार समझौते की दिशा में काम करने का भरोसा दिलाया था।