भारत ने पाक और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में नौ जगहों पर बम बरसाए है
दिल्ली,संवाददाता : भारत ने जम्मू कश्मीर में आए आतंकी हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर से ले लिया है। इस दौरान पाकिस्तान में और PoK में आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाए पाकिस्तान ने एलओसी यानी नियंत्रण रेखा पर खूब गोलीबारी की है। इस फायरिंग में 3 भारतीयों की मौत हो गई है। वहीं, भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब भी दिया है।
बता दें कि पाकिस्तानी सेना बीते 12 दिनों से सीमा पर उकसावे की कार्रवाई कर रहा है। भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान की तरफ से की गई अंधाधुंध गोलीबारी में तीन आम नागरिकों की जान चली गई है। भारतीय सेना उचित जवाब दे रही है पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने बुधवार तड़के पाकिस्तान में जबरदस्त एयर स्ट्राइक की हैं। भारत ने पाक और के कब्जे वाले कश्मीर में नौ जगहों पर बम बरसाए है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है।
15 दिन बाद मुंहतोड़ जवाब
भारत ने ठीक 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हमले के लिए जिम्मेदार समूहों से जुड़े आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाकर यह ऑपरेशन सटीकता के साथ किया गया। भारत सरकार ने पुष्टि की है कि सभी नौ ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया गया, जिससे पाकिस्तान में कोई भी नागरिक या सैन्य ढांचा प्रभावित नहीं हुआ।