आज 20 दिसंबर को ज़िम्बाब्वे में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.9
जयपुर,संवाददाता : दुनियाभर में हर दिन भूकंप के कई मामले सामने आ रहे हैं। कहीं न कहीं रोज ही एक से ज्यादा भूकंप आते हैं। आज, शुक्रवार, 20 दिसंबर को भी एक भूकंप आया, जिसमें ज़िम्बाब्वे में आया भूकंप भी शामिल है। यह भूकंप करीबा से 22 किलोमीटर साउथर्न साउथईस्ट में आया था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 रही। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर आया, जिसकी पुष्टि यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने भी की है। भूकंपों में इजाफा, कुछ में भारी तबाही दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। हालांकि, कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, लेकिन पिछले कुछ समय में कई भूकंप ऐसे भी आए हैं जिन्होंने भारी तबाही मचाई। पिछले साल, तुर्की , सीरिया , मोरक्को, अफगानिस्तान, नेपाल और चीन में आए भूकंपों ने बहुत नुकसान पहुंचाया। साल 2024 के शुरुआत में ही एक जनवरी को जापान में आए भूकंप ने भी भारी तबाही मचाई थी। 24 मार्च को पापुआ न्यू गिनी में आए भूकंप से भी नुकसान हुआ था। इसके बाद 3 अप्रैल को ताइवान में आए भूकंप ने भी कुछ तबाही मचाई और 17 दिसंबर को वानूआतू में आए भूकंप ने भी बहुत नुकसान किया। चिंता का विषय हालांकि सभी भूकंपों से तबाही नहीं होती, पर भूकंपों के मामलों में बढ़ोतरी चिंताजनक है। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बढ़ते भूकंपों की घटनाएं भविष्य में और अधिक गंभीर स्थिति पैदा कर सकती हैं, जिस पर विशेषज्ञ लगातार ध्यान दे रहे हैं।