ऑपरेशन सिंदूर में सेना का पराक्रम सराहनीय
नई दिल्ली, संवाददाता : समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सेना के साहस और पराक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यदि सेना को और समय मिलता, तो संभवतः वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) पर भी नियंत्रण कर लेती। संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना ने साहस और रणनीतिक कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया। अगर उन्हें थोड़ा और समय मिलता, तो शायद POK भी आज हमारे पास होता।” सपा प्रमुख ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पाकिस्तान का नाम लेकर केवल चुनावी लाभ लेना चाहती है, जबकि असली खतरा चीन से है। उन्होंने सवाल उठाया, “आख़िर पहलगाम हमले के ज़िम्मेदार आतंकी अब तक कहां हैं? वे अब तक क्यों नहीं पकड़े गए?”
चीन है असली खतरा
अखिलेश यादव ने चीन को पाकिस्तान से भी बड़ा खतरा बताया और केंद्र सरकार से अपील की कि वह चीन से आयातित वस्तुओं पर सख्त प्रतिबंध लगाए। सरकार को चाहिए कि चीन से आयात पर कम से कम 10 साल का प्रतिबंध लगाए और स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने की नीति बनाए, उन्होंने कहा। सपा प्रमुख ने यह भी जोड़ा कि, “पाकिस्तान की बात इसलिए होती है क्योंकि उससे वोट मिलते हैं, लेकिन असली चुनौती चीन से है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।”